किसानों का एलान, 25 जुलाई तक संपूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हुआ तो धरना

July 15 2020

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में किसान सहकारी चीनी मिल परिसर में आहूत भारतीय किसान संगठन की बैठक में तय किया गया है कि यदि चीनी मिल 25 जुलाई तक संपूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान नहीं करती हैं तो जिला गन्ना अधिकारी सहारनपुर के खिलाफ धरना एवं घेराव किया जाएगा। इस संबंध का ज्ञापन चीनी मिल प्रधान प्रबंधक डॉ. प्रशांत कुमार को दिया गया है। 

मंगलवार को किसान सहकारी चीनी मिल परिसर में आयोजित बैठक में भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष ठाकुर अजब सिंह ने कहा चीनी मिल द्वारा अनावश्यक रूप से क्षेत्र के किसानों से हिस्सा प्रमाण पत्र व खसरा खतौनी मंगाई जा रही है, इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि आगामी पेराई सत्र से पहले चीनी मिल की मशीनों को दुरुस्त करें ताकि पिछले सत्र की तरह मिल का बॉयलर आदि न फटे और किसानों के सामने गन्ना आपूर्ति की समस्या उत्पन्न न हो। यार्ड समस्या को समय रहते हुए ठीक करा लिया जाए तथा किसानों के लिए पीने के पानी तथा प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाए और साथ ही साफ सफाई का भी उचित व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए किसान भवन को दुरुस्त कर किसानों के बैठने के लिए कुर्सियां की व्यवस्था की जाए और पीने के पानी के लिए शुद्ध जल की टंकी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा यदि 25 जुलाई तक गन्ने का भुगतान नहीं किया तो संगठन के लोग जिला गन्ना अधिकारी सहारनपुर के यहां धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

इसमें ठाकुर श्यामवीर सिंह, सुभाष सिंह, ब्रह्मदत्त त्यागी, कुलदीप, राज कुमार, जवाहर सिंह, सतपाल सिंह, तरसेम सिंह, कुंवर सिंह, विवेक चौधरी, सुनील त्यागी, आनंद प्रकाश बलराज सिंह, पवन कुमार, मेन पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala