प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने ओलावृष्टि/अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों के चल रहे सर्वे कार्यों की समीक्षा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में की। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को 20 मार्च तक अधिकतम मुआवजा भुगतान किया जाए।
ऊर्जा मंत्री ने प्रशासनिक व कृषि अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्रों और अब तक हुए सर्वे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वे कार्य जल्द पूरा कर प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि देने के आदेश दिए हैं।
ऊर्जा मंत्री ने आदेश दिया कि गेहूं, सरसों और आलू की फसलों को हुए नुकसान का सर्वे पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ किया जाए, ताकि सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा सुनिश्चित हो।
इस प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। डीएम लगातार इसकी मॉनिटरिंग करें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सर्वे के दौरान गांव के प्रमुख व्यक्तियों की सहभागिता भी हो।
जिले में सर्वे कार्यों में पारदर्शिता के लिए तकनीकी मदद लेने और सिस्टम डिजिटलाइज करने के भी ऊर्जा मंत्री ने डीएम को आदेश दिए ताकि पात्र किसान वंचित न रहें।
ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग को ओलावृष्टि/अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के आदेश भी दिए। बैठक में डीएम सर्वज्ञराम मिश्र, एसएसपी गौरव ग्रोवर, बलदेव के विधायक पूरन प्रकाश, कृषि तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: अमर उजाला