कोरोना वायरस के कारण शहर से लेकर गांवों तक सन्नाटा है। गेहूं की फसल पक गई है, कटाई जरूरी है। ऐसे में फसल की कटाई के दौरान अन्नादाता वायरस से कैसे बचें, इसका सुझाव कृषि विभाग देगा। किसानों को जागरूक करने की तैयारी में विभाग जुट गया है। दरअसल शहर की तुलना में गांवों में जानकारी देर से पहुंचती है, किसान सोशल मीडिया से कम जुड़े हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा अहम है। इसे देखते हुए ग्राम पंचायतों के अलावा, कृषि विकास केंद्र की मदद से उन्हें जागरूक किया जाएगा। ज्ञात हो कि गेहूं की तैयार फसल काटने के लिए किसानों को मजदूर नहीं मिल रहे हैं । थे्रसर, हार्वेस्टर सहित कृषि यंत्रों के उपयोग के दौरान सावधानी जरूरी है।
कृषि विभाग के डिप्टी उपसंचालक आरएल खरे के अनुसार किसानों को किसानों को जागरूक करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इस पर फोन कर किसानी और कोरोना से बचाव के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। खरे के अनुसार फसल कटाई में काम आने वाले उपकरणों को दिन में कम से कम 3 बार साबुन से धोना चाहिए। खेत में काम करते वक्त लोग शारीरिक दूरी बनाए रखें। हाथ बार-बार धोते रहें। एक व्यक्ति के काम में आने वाले उपकरणों को कोई दूसरा व्यक्ति उपयोग न करे। जिस व्यक्ति को खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द है, उसे फसल कटाई कार्य से अलग रखें । थ्रेसिंग कार्य के दौरान भी शारीरिक दूरी बनाए रखें।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: नई दुनिया