cow

पशुओं का दूध बढ़ाने के लिए कुछ देसी और घरेलू नुस्खे

आमतौर पर गांवों में पशुओं का दूध बढ़ाने के लिए कुछ देसी और घरेलू नुस्खे प्रयोग किए जाते हैं, आज हम उन नुस्खों को आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

1. तारामीरा+मसूर+चने की दाल+अलसी+सौंफ+सोयाबीन(सभी चीजे 100 ग्राम) + मोटी इलाइची के दाने 50 ग्राम+ 20 ग्राम सफ़ेद जीरा+ देसी घी को उबाल कर लगभग 1 किल्लो काढ़ा बना कर पशु को खिलाएं। इस नुस्खे की मदद से पशुओं की पाचन शक्ति अच्छी हो जाती है और भूख ज्यादा लगती है जिससे पशु ज्यादा खाता है उसका दूध उत्पादन बढ़ता है।

2. दूध बढाने के लिए लगभग आधा किल्लो सफ़ेद जीरा और 1 किल्लो सौंफ को पीस कर रख लो और 1 – 2 मुट्ठी रोजाना आधा किल्लो दूध के साथ पशुओं को दें।

3. आयुर्वेद में इस्तेमाल की जाने वाली जड़ी- बूटियां जैसे मूसली+ शतावरी + भाकरा+ पलाश और कम्बोजी आदि को मिला कर भी दे सकते हैं।

4. पशु की डिलीवरी के 4 – 5 दिनों बाद पशु को लहसून का काढ़ा जिसमे लगभग 125 ग्राम लहसून, 125 ग्राम घी, 250 ग्राम चीनी/ शक्कर और 2 किल्लो दूध को मिला कर पशु को दें| इससे पशुओं का दूध बढ़ जाता है।

कोई भी नुस्खा अपनाने से पहले किसी वैटनरी डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

स्त्रोत- पशु पालकों के लिए देसी नुस्खे (GADVASU)

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन