precaution for milk increase

पशुओं से अधिक दूध लेने के लिए इस्तेमाल करें यह नुस्खे

पशु का दूध अधिक देना सीधे तौर पर उसकी खुराक और देखरेख पर निर्भर करता है। इसलिए देखरेख संबंधी ये कुछ सुझाव ज़रूर अपनायें।

दूध दे रही गाभिन गाय/ भैंसों के ब्याने से लगभग 2 महीने पहले दूध लेना बंद कर दें। इस समय के दौरान आवश्यकतानुसार 2-4 किलो दाना/खुराक/पेड़ा डालें। इस मिश्रण में 3 फीसदी अच्छी क्वालिटी का धातुओं का मिश्रण जरूर डाला गया हो।

ब्याने से 15 दिन पहले 750 ग्राम गेहूं का दलिया या मक्की की बकलियां खिलायें। इस समय के दौरान 5-5 ग्राम की विटामिन डी की दो पुड़ियां एक सप्ताह के अंतराल पर खिलायें।

ब्याने से एक महीना पहले हर गाय/भैंस को एक बार ऑरगैनिक जिंक,तांबा और मैगनीज़ दें।

ब्याने के तुरंत बाद गाय /भैंसों को दलिये की मात्रा अधिक दें। दूध की पैदावार उच्च स्तर पर पहुंचने तक खुराक धीरे धीरे बढ़ाते जायें। ब्याने के बाद आधा लीटर इलैक्ट्रोलाइट का घोल पिलाने से गाय/भैंस की दूध की पैदावार जल्दी उच्च स्तर पर पहुंच जाती है।

गर्मियों में गाय/भैंसों को सीधी धूप से बचाएं।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन