जानें कैसे तैयार की जाती है उपलों की स्प्रे

उपलों की स्प्रे के बारे में आम जानकारी: फसल के ऊपर उपलों की स्प्रे करने से फसलों से अच्छी पैदावार ली जा सकती है। यह फसलों को कच्चा कर देती है जिससे फसल का विकास तेजी से होता है। इसे बनाने में कोई खर्चा नहीं आता और इसे घर में आसानी से तैयार किया जा सकता है।

Cow-Dung-cake-100-organic
उपलों की स्प्रे बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:
1 वर्ष पुराने 15-18 उपले
50 लीटर पानी
एक 50-60 लीटर की क्षमता वाला ढोल

उपलों की स्प्रे बनाने की विधि: यह स्प्रे तैयार करने के लिए 1 वर्ष पुराने उपलों की जरूरत होती है। इन उपलों को एक बड़े ढोल में डाल दें, जिसकी क्षमता लगभग 50-60 लीटर हो। एक एकड़ के लिए स्प्रे तैयार करने के लिए 15-18 उपलों की जरूरत होती है। इस ढोल में 50 लीटर पानी डालें और बाद में इन उपलों को उस ढोल वाले पानी में 4 दिनों के लिए भिगोकर रखें। इस घोल को छांव में तैयार करें। 4 दिनों के बाद ये उपले पानी में घुल जाते हैं और यह पानी 25-30 लीटर रह जाता है। तैयार की हुई उपलों की स्प्रे को 150 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ पर स्प्रे करें। इससे पौधों में भरपूर वृद्धि होती है। यह स्प्रे पत्तों और पौधों को नर्म कर देती है। जिससे उनकी वृद्धि हो जाती है। 15-20 दिनों के फासले पर वृद्धि के लिए इसकी दोबारा स्प्रे की जा सकती है।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन