मक्का, कपास, अरहर का निरीक्षण अधिकारियों ने किया

September 11 2021

उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा गत दिवस जिले के मोहखेड विकासखंड  में अन्न उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम लिंगा, बीसापुरकला, पालामउ, कामठी व खूनाझिरकला कि उचित मूल्य  दुकानों में अन्न वितरण व्यवस्थाओं का निरिक्षण किया गया ताकि क्षेत्र से संबंधित अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने  विभागीय टीम के साथ ग्राम बीसापुरकला में मक्का फसल का अवलोकन किया और कृषकों से चर्चा की।

श्री सिंह ने बताया कि जिले के विकासखंड सौंसर के ग्राम रामाकोना के प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर कपास फसल के साथ अंतर्वर्तीय फसल के रूप में अरहर फसल का निरीक्षण किया गया तथा वे ग्राम कामठी में किसानों के त्यौहार पोला पर्व में भी सम्मिलित हुये, इस दौरान कृषि अनुविभागीय अधिकारी छिन्दवाडा श्री नीलकंठ पटवारी, कृषि अनुविभागीय अधिकारी सौंसर श्री दीपक चौरासिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मोहखेड श्री डी.एस.घाघरे,विभागीय अन्य मैदानी अधिकारी व कर्मचारी साथ में थे।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat