किसानों की सौ एकड़ फसल बचाने के लिए शुरू हुआ नाले का निर्माण, कमिश्नर से लगाई थी गुहार

September 13 2021

गोरखपुर के कमिश्नर रवि कुमार एनजी की पहल पर भटहट ब्लॉक के तीन गांवों के तमाम किसानों की खराब हो रही करीब सौ एकड़ फसल को बचाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने एक किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण शुरू कर दिया है। गोरखपुर-महराजगंज रोड को चौड़ा किए जाने से इन गांवों से पानी निकलने का रास्ता बंद हो गया था, जिससे सौ एकड़ क्षेत्रफल में धान की फसल बर्बाद हो रही थी।

कोई सुनवाई नहीं होने पर गांव के किसानों ने कमिश्नर से गुहार लगाई थी। उन्होंने लोनिवि के अफसरों को समस्या का जल्द समाधान निकालने का निर्देश दिया था। गांवों के विकास और वहां की समस्याओं को करीब से समझने के लिए कमिश्नर रवि कुमार एनजी मंडल के अलग-अलग जिलों के 10 गांवों के प्रधानों व प्रगतिशील किसानों के साथ बैठक कर संवाद कर रहे हैं। इसी दौरान किसानों की यह बड़ी परेशानी उनके सामने आई।

भटहट ब्लॉक के रामपुर खुर्द गांव के प्रधान प्रतिनिधि अवधेश सिंह ने कमिश्नर को बताया कि रामपुर खुर्द, रामपुर बुजुर्ग एवं बरगदही गांवों की सौ एकड़ क्षेत्रफल में फसल पानी के चलते बर्बाद हो रही है। उन्होंने समाधान सुझाते हुए कहा कि एक छोटा सा नाला बनाकर क्षेत्र का पानी निकाला जा सकता है। इसके बाद कमिश्नर ने पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को नाला बनाने का निर्देश दिया, जिसके बाद बृहस्पतिवार से निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। 

कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने बताया कि प्रधानों से संवाद के दौरान यह समस्या सामने आई थी। रामपुर खुर्द के प्रधान प्रतिनिधि ने उनके एवं आसपास के गांवों की फसल जल भराव के कारण नष्ट होने की जानकारी दी थी। समस्या के निस्तारण के लिए यह सुझाव सामने आया कि नाला बन जाने से इन गांवों में एकत्रित होने वाला पानी निकल जाएगा। लोक निर्माण विभाग को इस संबंध में निर्देश देकर नाले का निर्माण शुरू करा दिया गया है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala