इस बार मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद विदेश के लोग भी चख सकेंगे, इसके लिए सरकार की तरफ से खास तैयारियां की जा रही हैं। कुछ दिन पहले रेलवे ने बताया कि देश के अंदर सप्लाई करने के लिए एक खास करार हुआ है। इस तरह देश प्रदेश के अलावा विदेशों में भी शाही लीची का स्वाद चखा जा सकेगा। मुजफ्फरपुर के डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि लीची किसानों को ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन रेलवे के साथ साथ अब दरभंगा एयरपोर्ट से भी ढुलाई की सुविधा शुरू करने जा रहा है।मुजफ्फरपुर की शाही लीची देश-प्रदेशों के अलावा विदेशों में जाने से किसानों की कमाई बढ़ेगी। इससे किसानों को उनकी लीची की उचित कीमत मिलेगी और अच्छी आमदनी होगी। पवन एक्सप्रेस में लीची किसानों के लिए अलग से कोच की व्यवस्था की गई है जिससे मुजफ्फरपुर की लीची मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में पहुंचाई जाएगी। इसके लिए एक टास्क फोर्स भी बनाया गया है जिसमें किसान, व्यापारी और सरकारी अमला शामिल हैं. शनिवार को इस टास्क फोर्स की बैठक है जिसमें लीची की ढुलाई के बारे में विस्तार से बात की जाएगी।
ਖਬਰ ਵੇਰਵਾ
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: किसान तक