नए साल का पहला दिन किसानों के लिए सौगात लेकर आया था। केंद्र सरकार ने साल के पहले दिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो-दो हजार रूपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए थे। इस तरह पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुल 10 किस्तों के पैसे देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में पहुंच चुके हैं। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से लाभार्थी किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है। इसमें दो-दो हजार रुपये तीन किस्तों में आते हैं। अब तक केंद्र सरकार इस योजना के तहत 10 किस्तें जारी कर चुकी है। एक दो महीने बाद 11 किस्त के जारी होने की बारी आ जाएगी। ऐसे आप अभी अपने रजिस्ट्रेशन की सारी जानकारी सही रखिए ताकि अगली किस्त के पैसे आपके खाते में बिना किसी रुकावट के आ सके। यहां हम आपको कुछ जानकारी बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं और उसमें कोई गलती होगी तो सुधार भी कर सकेंगे।
इस दस्तावेज के बिना नहीं आएंगे पैसे
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में हो रहे फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार ने अब रजिस्ट्रेशन के लिए राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। यानी राशन कार्ड का नंबर दर्ज होने के बाद ही लाभार्थी किसान को अगली किस्त के पैसे मिल पाएंगे। ऐसे में जल्दी से राशन कार्ड का नंबर दर्ज करा लीजिए।
और भी कोई गलती हो तो कर लीजिए सुधार
- इसके अलावा अगली किस्त आने से पहले एक बार अपना सारा स्टेटस चेक कर लीजिए और आपके रजिस्ट्रेशन किसी भी तरह की गलती हो तो उसमें सुधार कर लीजिए, ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो।
इन गलतियों को न करें अनदेखा
- कुछ गलतियों, जैसे आधार नंबर, नाम की गलत स्पेलिंग, बैंक अकाउंट नंबर में किसी भी तरह की गलती हो तो उसे भी सही कर लीजिए। क्योंकि इन गलतियों की वजह से अगली किस्त आपको नहीं मिल पाएगी।
ऐसे सुधारें गलती
- सबसे पहले पीएम किसान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- इसके बाद किसान कॉर्नर पर क्लिक करें और आधार एडिट के विकल्प पर जाएं। यहां आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अन्य गलतियों को भी आप यहां से सही कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने लेखाकार एवं कृषि विभाग कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: Amar Ujala