देश में खरीफ फसलों की बुवाई गत वर्ष की तुलना में पिछड़ती जा रही है। अब तक 721.36 लाख हेक्टेयर में फसलें बोयी गई है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 791.84 लाख हेक्टेयर में खरीफ की बोनी हो चुकी थी। धान, दलहन, मोटे अनाज, तिलहन एवं कपास आदि सभी फसलों की बुवाई में कमी आई है।
कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक धान की बुवाई लगभग 207.65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हो गयी है जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 222.88 लाख हेक्टेयर में हुई थी। इसमें लगभग 15 लाख हेक्टेयर की कमी आई है। इसी प्रकार दलहन अभी तक 87.30 लाख हेक्टेयर में लगाई गयी है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 97.19 लाख हेक्टेयर में ली गई थी। मोटे अनाज की बुवाई लगभग 110.85 लाख हेक्टेयर में हुई है जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 131.21 लाख हेक्टेयर था। इसमें भी लगभग 20 लाख हेक्टेयर की कमी आई है।
वहीं तिलहन के लिए लगभग 145.81 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज हुआ जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 162.68 लाख हेक्टेयर था। गन्ना एकमात्र फसल है जिसमें लगभग 1 लाख हेक्टेयर की बढ़ोत्तरी हुई है अब तक गन्ना 53.86 लाख हेक्टेयर में बोया गया है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 52.94 लाख हेक्टेयर में इसकी बोनी हुई थी। कपास की बुवाई अब तक 108.93 लाख हेक्टेयर में हुई है जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि में 118.03 लाख हेक्टेयर में हुई थी। इसमें लगभग 10 लाख हेक्टेयर की कमी आई है।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: Krishak Jagat