कृषि मंत्रालय ने 18 अगस्त 2023 तक खरीफ फसलों के बुआई क्षेत्रों के ताजा आंकड़े जारी किए हैं। वर्तमान में खरीफ सीजन की बुवाई लगभग पूरी हो गई हैं। इस हफ्ते खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान की बुवाई का रकबा 15 लाख हेक्टेयर बढ़ गया हैं। मोटे अनाज व गन्ने के बुआई में क्षेत्र वृध्दि हुई हैं। इन आंकड़ो के अनुसार अभी तक धान की 360.79 लाख हेक्टेयर क्षेत्र मे बुवाई की जा चुकी है। वही पिछले साल इस अवधि तक 345.79 लाख हेक्टेयर क्षेत्र मे धान बोई गई थी।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: कृषक जगत
                                
