दोआबा के किसानों के लिए खुशखबरी है। शासन ने इस बार धान के समर्थन मूल्य में 72 रुपये की वृद्धि की है। बीते वर्ष जहां सरकार ने किसानों के धान का समर्थन मूल्य 1868 रुपये निर्धारित किया था, वहीं इस बार 72 रुपये की वृद्धि करते हुए समर्थन मूल्य 1940 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। किसान अधिक से अधिक संख्या में क्रय केंद्रों पर धान की बिक्री कर सकें, इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया गया है। आगामी एक नवंबर से जिले में धान की खरीद शुरू हो जाएगी।
जिले में धान का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है। कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक लगभग 47 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में धान की खेती की गई है। प्रति वर्ष क्रय केंद्रों पर धान की शत-प्रतिशत खरीद भी होती है। ऐसे में शासन की ओर से इस बार धान के समर्थन मूल्य में पिछले साल की तुलना में 72 रुपये क्विंटल की वृद्धि की गई है। बीते वर्ष जहां सरकार ने धान खरीद के लिए प्रति क्विंटल 1868 रुपये समर्थन मूल्य निर्धारित किया था, वहीं इस बार 1940 रुपये क्विंटल घोषित किया है। इससे किसानों में खुशी का माहौल है।
शासन ने समर्थन मूल्य घोषित करने के साथ ही तैयारियों को समय रहते पूरा करने का दिशा-निर्देश दिया है। डीएम सुजीत कुमार ने बुधवार को पारदर्शी धान खरीद के लिए अपर जिलाधिकारी मनोज को प्रभारी अधिकारी भी नामित कर दिया है। साथ ही निर्देशित किया है कि जिले में धान खरीद को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। किसानों को धान बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराने के लिए कहा जाए। ताकि, धान बिक्री में काश्तकारों को कोई दिक्कत न हो। साथ ही बिचौलियों की दखल रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
पंजीकरण में आधार से लिंक मोबाइल नंबर ही दर्ज कराएं किसान
मंझनपुर। सरकारी खरीद केंद्रों पर धान की बिक्री के लिए पंजीकरण एक सितंबर से शुरू होगा। बाद में आने वाली असुविधाओं से बचने के लिए पंजीकरण के समय किसानों से वही मोबाइल नंबर दर्ज कराने के लिए कहा गया है, जो उनके आधार कार्ड से लिंक है।
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीफ की फसल में धान की खरीद एक अक्टूबर से शुरू होगी। इसके लिए एक सितंबर से पंजीकरण शुरू होगा। किसान एफसीएस की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए वह सीएससी एवं इंटरनेट कैफे पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के दौरान किसानों से सावधानी बरतने की बात कही जा रही है। किसान वही मोबाइल नंबर दर्ज कराएं जो उनके आधार कार्ड से लिंक है। इससे एसएमएस द्वारा भेजे जाने वाले ओटीपी को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कराई जा सके। पंजीकरण में अपने बैंक का खाता नंबर, खतौनी, पहचान पत्र, खसरा के आधार पर खेत में बुवाई की गई धान की फसल का हिस्सा भी भरें। ताकि समय से सत्यापन हो सके।
इस बार सरकार ने धान के समर्थन मूल्य में 72 रुपये का इजाफा किया है। सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की खरीद एक अक्टूबर से होनी है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण एक सितंबर से शुरू होगा। ऑनलाइन आवेदन के दौरान किसानों से सावधानी बरतने के साथ ही पंजीकरण में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को ही दर्ज कराने के लिए कहा जा रहा है- अंशुमाली शंकर, डिप्टी आरएमओ
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: Amar Ujala