छत्तीसगढ़ में समय पर किया संकर बीजों का वितरण

August 06 2021

छत्तीसगढ़ में समय पर संकर धान बीज एवं खाद का वितरण किया गया है। गत 29 जुलाई 2021 तक 441 क्विंटल संकर धान व 632 क्विंटल संकर मक्का बीज का वितरण किया गया है। इसके साथ ही 8 लाख 49 हजार मीट्रिक टन खाद बांटी गयी है। यह जानकारी केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कांकेर से बीजेपी के लोकसभा सदस्य श्री मोहन मंडावी के प्रश्न के उत्तर में दी।

श्री तोमर ने बताया कि संकर बीजों के वितरण के लिए राज्य में कृषि विभाग, बीज निगम, राष्ट्रीय बीज उत्पादक ऐजेंसियां, सहकारी समितियां एवं निजी बीज कंपनियां बीज उत्पादन एवं वितरण में शामिल है। वहीं सहकारी समितियां एवं निजी कंपनियां खाद वितरण का कार्य कर रही है।

श्री तोमर ने बताया कि गत वर्ष छत्तीसगढ़ में 2020-21 में संकर धान का 761.65 क्विंटल एवं संकर मक्का का 1364.45 क्विंटल बीज वितरण किया गया था। वहीं खरीफ 2020 में 11 लाख 62 हजार 324 मीट्रिक टन खाद वितरित की गई थी।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat