खाद की रेक आते ही स्टेशन पहुंचे अफसर

September 06 2021

जिले के अन्नादाताओं के लिए एक राहतभरी खबर है। अन्नादाताओं को अब यूरिया खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। रविवार की सुबह सवा छह बजे उत्तरप्रदेश फूलपुर से 2280 यूरिया खाद की रेक मुख्यालय पहुंच गई है। इस बड़ी रेक को निजी हाथों में जाने से रोकने के लिए प्रशासन ने पूरी रेक को कैप्चर कर संग्रहण केंद्रों में भिजवा दिया है। जिले में कुल आठ संग्रहण केंद्र हैं, जहां से सोमवार को खाद की खेप सहकारी समितियों में भेजी जाएगी। बाजार में खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन ने रेक के पहुंचते ही अफसरों की टीम को मौके पर भेज दिया था। सुबह करीब साढ़े छह बजे जिला विपणन अधिकारी सौरभ भरद्वाज, कृषि उपसंचालक जीएस ध्रुव व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीइओ एसके वर्मा स्टेशन पहुंच गए थे। अफसरों की टीम ने खाद की रेक को कैप्चर कर संग्रहण केंद्र भिजवा दिया है। सोमवार से यूरिया खाद का वितरण भी शुरू हो जाएगा।

पिछले एक-डेढ़ माह से किसान यूरिया खाद की समस्या को लेकर परेशान है। हाल ही में किसानों ने जिला कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया था। वहीं खाद की कालाबाजारी की शिकायत कर शहर के अमन ट्रेडर्स से दस बोरियां यूरिया खाद जब्त कराई थी। जिसे महंगे दाम पर दुकानदार किसानों को बेच रहे थे। जिलेभर में यूरिया खाद की कालाबाजारी हो रही है। निर्धारित कीमत से अधिक दाम पर यूरिया खाद बेचने को लेकर अन्नादाताओं में नाराजगी भी बढ़ गई थी। इसकी एक वजह सोसायटियों में खाद नहीं होना भी था। रविवार को 2280 मिट्रिक टन खाद की रेक आने के बाद अब किसानों को निर्धारित मूल्य पर सोसायटियों में ही यूरिया खाद उपलब्ध होगा। इससे किसानों को राहत भी मिलेगी।

नहीं तो होती फिर दिक्कत

इफ्को कंपनी से 28 सौ मिट्रिक टन यूरिया खाद की रेक आयी थी। इसमें से केवल आठ से नौ सौ मिट्रिक टन खाद ही किसानों के लिए मिलता, लेकिन प्रशासन ने रेक को कैप्चर कर इसे निजी हाथों में जाने से रोका। अगर प्रशासन ने यह कदम नहीं उठाया होता तो जिले में खाद की कालाबाजारी और तेज हो जाती। वहीं किसानों को फिर खाद की किल्लत से परेशान होना पड़ता। बताया गया कि वर्तमान में जो खाद की रेक आयी है, वो करीब जिले के 90 हजार से अधिक किसानों को वितरित हो जाएगी। डीएमओ सौरभ भरद्वाज ने कहा कि खाद की रेक संग्रहण केंद्रों में भेज दी गई है। सोमवार को खाद सहकारी समितियों को भेज दिया जाएगा।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia