फार्म हाउस पर सब्जी की खेती के लिए बीज और खाद नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी राज्य सरकार

September 10 2021

केरल सरकार ने गैर-विषाक्त सब्जियों को बढ़ावा देने के लिए कृषि भवनों की मदद से कई योजनाएं शुरू की हैं, जो जैविक खेती के लिए महत्वपूर्ण है।

मगर यह भी सच है कि हमारे किसानों को कृषि भवनों के माध्यम से चलाई जा रही कई योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है। यहां हम अपने कृषि भवनों के माध्यम से कार्यान्वित परियोजनाओं की बात कर रहे हैं। कृषि विभाग के तहत आज कई योजनाएं हैं, जो गुणवत्ता वाले बीज से लेकर उसके विपणन तक के चरणों में सहायता करती हैं।

यहां तक कि जिन लोगों के पास 5 एकड़ भूमि है और जो पट्टे पर खेती करते हैं, उनका समर्थन करने वाली योजनाएं भी कृषि भवनों के तहत लागू की जा रही हैं।

सब्जी की खेती को बढ़ावा देने वाली योजनाएं

छत पर सब्जियां उगाने वालों के लिए फार्म हाउस पर पॉटिंग मिक्स से भरे 25 ग्रो बैग और सब्जी की पौध वाली यूनिट के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है। बता दें कि किसानों को 2000 रुपए की ग्रो बैग इकाई 500 रुपए प्रति यूनिट की दर से 75 प्रतिशत सब्सिडी के साथ उपलब्ध होती है। इसके साथ ही बीज, पौध एवं खाद भी निःशुल्क मिलती है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishi Jagran