आज 200 टन आलू लेकर चलेगी किसान स्पेशल, देर रात पहुंचेगी गोरखपुर

September 15 2021

सूबे के किसानों के उत्पाद को कम समय और भाड़े में बाहर भेजने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने किसान स्पेशल सेवा शुरू की है। 15 सितंबर को शाम पांच बजे पहली किसान स्पेशल फर्रुखाबाद से दियारा (असम) के बीच वाया गोरखपुर चलेगी। फर्रुखाबाद से किसानों का 200 टन आलू लेकर ट्रेन देर रात गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन से सामान भेजने के इच्छुक किसान गोरखपुर में बुकिंग करा सकते हैं।

एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे में अभी तक किसान स्पेशल सेवा नहीं थी। इसे चलाने के लिए दो महीने पहले बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर बोर्ड ने मुहर लगा दी है। पहली बार ऐसा होगा कि यूपी से ट्रेन के द्वारा आलू की ढुलाई होगी।

इस व्यवस्था का इस्तेमाल करके किसान रोड ट्रांसपोर्ट से 50 फीसदी कम किराए में अपने उत्पाद को भेज सकेंगे। सबसे अच्छी बात तो यह होगी कि इसमें उनका उत्पाद काफी कम समय में पहुंच जाएगा, जिससे उत्पाद के खराब होने की आशंका भी काफी कम हो जाएगी।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala