मंडलेश्वर से 6 किमी दूर ग्राम सांगवी के श्री विष्णु पाटीदार (50 )और देवपिपल्या के श्री भुवानीराम पाटीदार (55) ने साझेदारी में जब 17 अप्रैल 2001 को 50 हजार की छोटी सी पूंजी से मंडलेश्वर में बस स्टेण्ड पर राजीव गाँधी कॉम्प्लेक्स में निमाड़ ट्रेडर्स के नाम से बीज और कीटनाशक की दुकान खोली तो यह नहीं सोचा था कि ग्राहकों का विश्वास अर्जित करते -करते वे इस मुकाम तक पहुँच जाएंगे। अपनी सफलता की जानकारी देते हुए श्री विष्णु पाटीदार ने बताया कि वेजिटेबल, फील्ड क्रॉप और पेस्टीसाइड के अपने इस व्यवसाय में ईमानदारी और अच्छे व्यवहार से समय के साथ-साथ ग्राहकों का विश्वास अर्जित करते रहे। यह उसीका नतीजा है कि सफल साझेदारी में हमारा व्यवसाय लाखों तक पहुँच गया। व्यवसाय के दौरान किसानों को आने वाली आर्थिक समस्याओं को देखते हुए 2015 में श्री वल्लभ फायनेंस की स्थापना की। इस वित्तीय व्यवस्था में सबके मिले सहयोग से प्रेरित होकर 2017 में पाटीदार साख सहकारी संस्था गठित की। गत दो वर्षों से इस संस्था से किसानों के साथ ही अन्य आमजन को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस नई सेवा के साथ सहकारिता के माध्यम से सामाजिक सरोकार को निभाया जा रहा है। इससे हमारे व्यवसाय को भी निरंतर गति मिल रही है।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|
स्रोत: Krishak Jagat

                                
                                        
                                        
                                        
                                        
 
                            