अमिताभ बच्चन बॉलीवुड का वो नामी चेहरा जिसके शायद लाखों करोड़ो फैंस है। कोई बिग बी की एक्टिंग तो कोई उनके बोलचाल से प्रभावित है. ऐसे में जब बॉलीवुड के शहंशाह की इंसानियत की बात हो तो बिग बी पीछे नहीं हटते। जी हाँ बॉलीवुड पर राज करने वाले बिग बी ने कई बार मदद के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और एक बार फिर बिग बी ने दिखा दिया की जो जगह बिग बी ने बॉलीवुड में कमाई है वही जगह उन्होंने अपने फैंस के दिल में भी बरक़रार रखी है. अमिताभ बच्चन ने वह सिपाही जो शहीद हो गए है उनकी पत्नी और उनके परिवारों के लिए और साथ ही क़र्ज़ तले दबे किसानो की सहायता करने की घोषणा की है।
आर्थिक मदद की घोषणा
अमिताभ बच्चन के सोर्स द्वारा पता चला है की दो करोड़ रुपए से किसान और सैनिको के परिवार की मदद करेंग, और साथ ही इस मदद के लिए उन्होंने अपनी एक टीम भी बनाई है जिसमे इस बात का ध्यान रखा जायेगा की जिसके लिए पैसा दिया जा रहा है उस तक यह पैसा पहुँच रहा है या नहीं। बॉलीवुड के महानायक का कहना है की किसान और जवान समाज के ऐसे घटक है, जिन पर देशवासियों को गर्व होना चाहिए ना की उनको अनदेखा करना चाहिए। बिग बी अपने इस काम को सीक्रेट रखना चाहते हैं और इस बारे में उनका कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|
Source: Krishi Jagran
