म.प्र. की प्रमुख सोयाबीन फसल के प्रति कृषकों का रुझान बनाये रखने के लिये केंद्र सरकार ने समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी कर इसके निर्यात पर प्रोत्साहन देने की नीति बनाई है। जिससे किसानों को लाभ होगा। इन्हीं विचारों के साथ धार जिले के कलसाड़ाबुजुर्ग के 28 वर्षीय कृषक श्री नीलेश रघुवंशी ने 8 एकड़ भूमि पर 23 जून को सोयाबीन किस्म 6124 लगाई। इस प्रजाति का 13 से 14 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन की संभावना है। यह 90 से 95 दिन में काटी जायेगी। प्रति एकड़ 50 किलो बीज की बुआई की थी। सोयाबीन का इस वर्ष – न्यूनतम समर्थन मूल्य 3399/-रु. है। श्री रघुवंशी ने खरपतवार के लिए खरपतवारनाशी का छिड़काव करवा रहे हैं। अन्य जानकारी श्री नीलेश रघुवंशी के मो. : 9617054426 पर ले सकते हैं।

 
                                
 
                                         
                                         
                                         
                                         
 
                            
 
                                            