मुख्यमंत्री चंद्र शेखर राव 29 जून के तेलंगाना के जोगूलंबा-गड़वाल डिस्ट्रक्ट में गट्टु लिफ्ट सिंचाई परियोजना का शिलांन्यास करेंगे। उस दौरान वह गड़वाल में जनता को भी संबोधित करेंगे।
राज्य सिंचाई विभाग के एक वरिष्ठ अभियंता अधिकारी ने कहा कि लगभग 554 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गट्टू लिफ्ट सिंचाई योजना तेलंगाना के सबसे दूरदराज के हिस्सों में से एक गट्टू मंडल में 33,000 एकड़ कृषि भूमि सिंचाई करेगी।
एक अलग प्रेस रिलीज में सीएमओ ने कहा कि पूर्व हैदराबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एमएसके जयस्वाल को तेलंगाना राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
राव ने नियुक्ति से संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर किए।
Source: Krishi Jagran

 
                                
 
                                         
                                         
                                         
                                         
 
                            
 
                                            