भोपाल । किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने प्रदेश में पंजीकृत किसानों से ग्रीष्मकालीन मूँग की नियत विक्रय अवधि को बढ़ाकर 8 अगस्त कर दिया है। पूर्व में मूँग की विक्रय अवधि 31 जुलाई, 2018 तय की गई थी।
प्रदेश में ट्रांसपोर्ट हड़ताल के कारण उत्पन्न व्यवधान को देखते हुए यह तिथि बढ़ाई गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में ग्रीष्मकालीन उड़द की कृषि उपज मण्डी में नियत विक्रय अवधि पूर्व में तय की गई 31 जुलाई, 2018 ही रहेगी। किसान कल्याण विभाग ने इस संबंध में होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, हरदा, विदिशा, गुना, देवास, इंदौर, धार, बालाघाट, कटनी, डिण्डोरी, सिवनी और दमोह जिला कलेक्टर को निर्देश जारी किये हैं।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गई है|
Source: Krishak Jagat

 
                                
 
                                         
                                         
                                         
                                         
 
                            
 
                                            