विवार को झिरन्या जनपद में गांवों के भ्रमण पर दो विभागों के दल रहे। कृषि और राजस्व विभाग के संयुक्त दलों ने दामखेड़ा, डेहरिया, झिरन्या, नहालदरी, रतातलाई और रतनपुरा के खेतों में जाकर किसानों से उनकी फसलों का अवलोकन कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
दल में अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, उपसंचालक श्री एमएल चौहान, एसएलआर श्री पवन वास्केल, एसडीओ कृषि श्री टीएस मंडलोई तहसीलदार श्री सुलिया व कृषि तथा राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। दल ने नहालदारी में ओंकार खुमा के खेत में कपास, सुकल्या गुलाब के खेत में मक्का और सोयाबीन तथा सजनसिंह, भावसिंह, रूपसिंह सहित कई किसानों के खेतों में फसल देखी। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री चौहान ने मक्का की फसलों में फॉल आर्मीवर्म कीट का प्रकोप देख कर कीट पर नियंत्रण के उपाय भी बताएं। श्री चौहान ने किसानों से कहा कि मक्का और सोयाबीन की फसलों की वृद्धि प्रभावित हुई है, मगर अब फलन प्रारम्भ हो गया है।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: Krishak Jagat

 
                                
 
                                         
                                         
                                         
                                         
 
                            
 
                                            