PM kisan samman sammelan 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को "पीएम किसान सम्मान सम्मेलन" का नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के परिसर में उद्घाटन करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री मोदी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से (पीएम-किसान) के तहत 16,000 करोड़ रुपए किसानों के लिए जारी करेंगे।
एक राष्ट्र एक उर्वरक परियोजना का भी शुभारंभ होगा पीएमओ ने कहा, "प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना- एक राष्ट्र एक उर्वरक का भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।

                                
                                        
                                        
                                        
                                        
 
                            