प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है. किसानों को ये राशि 4 महीने के अंतराल 2-2 हजार रुपये करके डीबीटी माध्यम से भेजी जाती है. बता दें कि किसानों को अब तक 12 किस्तें भेजी जा चुकी है. 13वीं किस्त किसानों के खाते में जनवरी के शुरुआती दिनों में न्यू ईयर गिफ्ट के तौर पर भेजी जा सकती है.
13वीं किस्त पाने के लिए करें ये काम
अगर न्यू ईयर के दौरान पीएम किसान योजना की राशि पाना चाहते हैं तो भूलेखों का सत्यापन जल्द से जल्द करा लें. अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी नहीं की है तो इस योजना से आप वंचित रह सकते है. ऐसे में अगर किसान 13वीं किस्त को पाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी कर लें.
यहां करें संपर्क
पीएम किसान योजना को लेकर किसी भी तरह की समस्या होने पर आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क किया जा सकता है. यहां भी इस योजना से जुड़ी आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: Aaj Tak

                                
                                        
                                        
                                        
                                        
 
                            