आखिरकार लंबे इंतजार के बाद किसानों के खाते में भावांतर राशि आने लगी है। किसानों ने 15 जून से 15 जुलाई तक भावांतर योजना अंतर्गत लहसुन-प्याज की तुलवाई की थी। अब पांच महीने बाद किसानों को लहसुन के प्रति क्विंटल पर 800 रुपए व प्याज के प्रति क्विंटल पर 400 रुपए भावांतर में प्राप्त हुए हैं। किसानों को करीब 33 लाख रुपए भावांतर राशि के रुप में प्राप्त हुए।
उल्लेखनीय है कि पिछले लंबे समय से किसान भावांतर राशि का इंतजार कर रहे थे। राशि के अभाव में उनके कई कार्य अटके हुए थे। अब राशि मिल जाने से किसानों को कुछ हद तक राहत महसूस हो रही है। बेहरी व लखवाड़ा क्षेत्र के करीब 100 किसानों के बीच यह राशि उपज के वजन के हिसाब से वितरित की गई है। किसान जुगल पाटीदार, श्रीराम पाटीदार, पवन पाटीदार, संतोष पाटीदार, इंदर पाटीदार, राजेंद्र पाटीदार, संतोष जाट, मनीष पाटीदार, राधेश्याम जाट, मेहरबान राव आदि किसानों ने भावांतर राशि का वितरण होने से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वर्तमान में फसल नुकसानी से किसानों के आर्थिक हालात बुरे हैं और ऐसे में यह राशि नुकसानी की भरपाई में बड़ी मदद करेगी।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत - Nai Dunia