This content is currently available only in Hindi language.
अभी हाल में ही बीजेपी सरकार द्वारा अंतरिम बजट 2019-20 पेश किया गया है. इसी बजट में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की घोषणा की गई. इस योजना के तहत सरकार 2 हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों को साल में 6000 रूपये की सहायता राशि प्रदान करेगी. अभी तक ये खबर आ रही थी कि लोकसभा चुनाव से पहले ही पात्र किसानों के खातों में 2000 रूपये की सहायता राशि किसानों के खातों में भेज दी जाएगी. लेकिन अब पात्र किसानों के चुनाव से पहले खातों में 2000 रूपये जगह सरकार 4000 रूपये भेजनी वाली है. इस बात की जानकारी कृषि मंत्रालय एक अधिकारी ने बुधवार को दी. इस बार बजट वित्त मंत्री अरूण जेटली की जगह पीयूष गोयल ने पेश किया. इसी बजट में पीयूष गोयल ने किसानों को सीधे तौर सहायता राशि देने की घोषणा की थी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत 12 करोड़ लघु और सीमान्त किसानों को प्रति साल 6000 रूपये की भुगतान किया जाएगा. यह धन सीधे उनके बैंक खातों में तीन किश्तों में दिए जाएंगे. दो हेक्टेयर तक की जोत वाले किसान इसके हकदार होंगे.
आंध्र प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों ने भूमि रिकॉर्ड को पूर्ण रूप से डिज़िटल कर दिया है. तेलंगाना, ओडिशा और झारखंड के पास भी आंकड़े हैं क्योंकि इन राज्यों ने भी इसी तरह की योजनाओं की घोषणा की है.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|
स्रोत: Krishi Jagran