उत्तर प्रदेश के 62 जिलों में इस वर्ष समय पर बारिश नहीं हुई. इनके सर्वे के आदेश दिए गए हैं. इन स्थानों पर दलहल, तिलहन और सब्जी के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. दूसरी ओर, पिछले 10 दिनों से अतिवृष्टि से फसलों को अधिक नुकसान हुआ है. प्रदेश के जिन 12 जिलों में बाढ़ के कारण फसल को नुकसान पहुंचा है, उनमें प्रदेश सरकार ने मुआवजे के लिए 876 करोड़ रुपये भेजे हैं. उसके वितरण का काम चल रहा है. कृषि से जुड़े एक कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बात की जानकारी दी है.
सिंचाई सुविधा का क्षेत्र बढ़ा
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को लागू कर लंबित कृषि सिंचाई योजनाओं को केंद्र सरकार द्वारा पूरा कराया जा रहा है. प्रदेश में छोटी-बड़ी 36 सिंचाई परियोजनाओं को पूरा कराया गया, जिनके माध्यम से 21 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाई गई. प्रदेश में अब तक 27 हजार किसानों को सोलर पंप उपलब्ध करवाए गए. अब 30 हजार किसानों को सोलर पंप उपलब्ध करवाने के लिए कार्यक्रम शुरू किया गया है.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत:tv 9

                                
                                        
                                        
                                        
                                        
 
                            