मध्य  प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि  पर्याप्त मात्रा में खाद मौजूद, चिंता की जरूरत नहीं, प्रदेश में 4 लाख  मीट्रिक टन से अधिक खाद उपलब्ध है। किसानों की व्यवहारिक समस्याओं को देखते  हुए सरकार गाँव में खाद उपलब्ध कराएगी। वही कृषि विभाग में 4 हजार 361  पदों पर भर्ती होगी ।
कृषि मंत्री  कमल पटेल ने कहा है कि प्रदेश में  प्रतिदिन 10 रैक खाद आ रही है। जिलों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध  कराई जा रही है। इस वर्ष में 21 नवम्बर तक 36 लाख 63 हजार मीट्रिक टन खाद  प्राप्त हो चुका है। गत वर्ष इसी अवधि में नवम्बर तक 29 लाख 13 हजार  मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति हुई थी। डिफाल्टर और अऋणी किसानों को नगद में  खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। किसानों को खाद के लिये लाइन  में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गाँव में ही खाद का ट्रक पहुँचाया जायेगा।
