कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय , मध्यप्रदेश , भोपाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्ष 2022-23 हेतु कृषि यंत्र स्वचालित रीपर / रीपर (ट्रेक्टर चलित ), स्ट्रॉ रीपर एवं श्रेडर/मल्चर के आवेदन करने की अवधि दिनांक 01 फरवरी 2023 से बढ़ाकर 06 फरवरी 2023 तक की जा रही हैं। कृषक अपने आवेदन दिनांक 06 फरवरी 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।स्वचालित रीपर / रीपर (ट्रेक्टर चलित ), स्ट्रॉ रीपर एवं श्रेडर/मल्चर हेतु प्राप्त आवेदनों की लॉटरी दिनांक 07 फरवरी 2023 को दोपहर 12:00 बजे से सम्पादित की जायेगी। तथा चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर दोपहर 04 बजे प्रदर्शित की जावेगी।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

                                
                                        
                                        
                                        
                                        
 
                            