हिमाचल के बागवानों ने पत्र लिखकर जयराम सरकार से मांगा बजट

January 24 2020

हिमाचल के बागवानों ने बागवानी क्षेत्र के लिए सरकार से उपयुक्त बजट प्रावधान की मांग की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को किसान और बागवान संघ की ओर से एक पत्र भेजा गया है। इस पत्र में फफूंदनाशकों और कीटनाशकों पर बागवानों को दिए जाने वाले उपदान को बहाल करने की वकालत की गई है। सेब और अन्य फलदार पेड़ों की टहनियों को न जलाने की एवज में बागवानों को प्रति बीघा एक हजार रुपये का उपदान देने की व्यवस्था हो ताकि पर्यावरण संरक्षण हो सके।

प्रदेश की सीमा पर कम से कम एक आधुनिक सब्जी मंडी का निर्माण किया जाए ताकि बाहरी राज्यों के खरीददार फसल खरीदने पहुंच सकें। इससे बागवानों का आर्थिक शोषण बचेगा और तैयार फसलों का अच्छा दाम मिल सके। एक छत के नीचे विभिन्न सुविधाएं भी उपलब्ध हो। संघ ने सरकार को भेजे पत्र में कहा है कि बागवानी क्षेत्र को अधिक लाभकारी बनाने के लिए एंटीहेल नेट के स्थायी ढांचे बनाने को 80 फीसदी उपदान की व्यवस्था की जाए।

बागवानी क्षेत्र से सरकार को हर साल होने वाली आय का 25 फीसदी हिस्सा रिसर्च कार्यों में खर्च किया जाए ताकि प्रदेश के बागवानों को नवीनतम तकनीक उपलब्ध कराया जाए। प्रूनिंग के दौरान सेब की कटी टहनियों को काटकर खाद बनाने के संयंत्रों पर अस्सी फीसदी उपदान देने की व्यवस्था की जाए। विदेशों से आयात फलों, फूलों और सब्जियों के बीचों की नर्सरी प्रदेश में तैयार करने के लिए भी बजट प्रावधान करें।

प्रदेश सरकार से नए बजट में सोलर बाड़ को इंटर लिंक चेन प्रणाली और अल्ट्रा  वायर प्रणाली से जोड़ने के लिए विशेष बजट प्रावधान किया जाए। इसके स्वचालित ग्रेडिंग और पैकिंग, छोटे सीए स्टोर स्थापित करने के लिए वित्तीय मदद दी जाए ताकि गांवों के पास  फसलों की पैकिंग और भंडारण की व्यवस्था की जा सके। प्लास्टिक क्रेट पर भी उपदान देने की व्यवस्था सरकार करे।  

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: अमर उजाला