हरियाणा : गेहूं खरीद में दिक्कत हो तो टोल फ्री नंबर पर शिकायत करें किसान

March 31 2021

 प्रदेश में 1 अप्रैल से शुरू हो रही गेहूं खरीद को लेकर हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। खरीद के दौरान किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न इसको लेकर सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 18001802060 भी जारी किया गया है। साथ ही प्रदेशभर के सभी मंडी सचिवों को भी आदेश दिए गए हैं कि वे मंडियों में हेल्प डेस्क स्थापित करें। किसानों के बैठने के लिए शामियाना लगाया जाए और शौचालय समेत पानी की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय कुमार की ओर से जारी किए गए पत्र में अधिकारियों और व्यापारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

मैनुअल नहीं, कंप्यूटर से काटे जाएंगे गेट पास

पोर्टल पर पंजीकृत किसान को गेहूं बेचने के लिए आने वाले किसान को अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी लानी होगी, जो पोर्टल पर पंजीकृत है। गेहूं खरीद केवल मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज किसानों की जाएगी। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए इस बार सभी गेट पास कंप्यूटर से काटे जाएंगे, मैनुअली नहीं। किसानों से ये भी अपील की गई कि पोर्टल पर जितनी कृषि उपज किसान द्वारा सत्यापित की गई है, उसी के हिसाब से फसल मंडी में लाएं।

तिरपाल की व्यवस्था करके रखें व्यापारी

बोर्ड प्रशासक की ओर से सभी आढ़तियों और व्यापारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने पास पर्याप्त मात्रा में तिरपाल, लकड़ी के कैरेट आदि का प्रबंध कर लें, ताकि बारिश आदि आने पर फसल को बचाया जा सके। व्यापारियों के पास नमी मापक यंत्र भी होना चाहिए। फसल को साफ करने के लिए बिजली के झरने होने चाहिए और साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखें। बोर्ड के सचिव योगेश कुमार ने बताया कि खरीद को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: amarujala