सुनिए किसानों की सरकार, कब तक करेंगे बीज का इंतजार

June 17 2019

अन्नदाताओं के कंधे में सवार होकर प्रदेश की सत्ता में काबिज होने वाली सरकार किसानों को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है। जिले में किसानों के लिए बीज का खेप नहीं आने से किसान कृषि विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। धान, मक्का समेत दलहनी फसल लेने वाले किसान सरकार की राह देख रहे हैं। आबंटन की देरी से कई किसान बाजार से बीज खरीद कर खेती किसानी कर रहे हैं। किसानों को फसलों के प्रदर्शन के लिये कृषि विभाग से हर साल बीज दिया जाता है वह भी बीज नहीं आने से वितरण शुरु नहीं हो पाया है। कृषि विभाग के अधिकारियों की माने तो लोकसभा चुनाव की वजह से प्रदेश में आचार संहिता लगी रही जिसकी वजह से बीज के आबंटन को लेकर सरकार से देरी हो गई है। मालूम हो कि पिछले कई सालों से मई और जून माह के पहले हफ्ते तक किसानों के लिए बीज जिले को मिल जाते थे जिससे करीब एक हजार किसानों में बीज का निशुल्क वितरण कर किसानों को फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था। अबूझमाड़ से लेकर जिले के अंदरुनी इलाके में बसे किसान इस योजना का लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करते थे। कृषि विज्ञान केन्द्र और रामकृष्ण मिशन आश्रम के द्वारा भी बीज का वितरण कर किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया जा रहा है। नारायणपुर के वरिष्ठ कृषि अधिकारी वैष्णव ने बताया कि नारायणपुर ब्लॉक के लिए अभी तक बीज नहीं आया है जिससे किसानों को बीज नहीं बांटा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 25 फीसद किसान बीज का लाभ लेकर खेती किसानी करते है। वही भाजपा के युवा नेता जैकी कश्यप का कहना है कि प्रदेश की कॉग्रेस सरकार अब किसानों के प्रति गंभीर नही है। किसानों को अभी तक कर्ज माफी का प्रमाण-पत्र अभी तक नहीं दिया गया है। आत्मा योजना के तहत उत्कृष्ट किसानों को दिया जाने वाला इनाम भी सरकारी खजाना खाली होने ने नहीं दिया गया है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: नई दुनिया