शीतलहर और कोहरे से किसानों को हो रहा फायदा, तो ठिठुरन बढ़ने से जनजीवन प्रभावित

December 20 2019

हरियाणा  के सिरसा जिले में शीतलहर और कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ठंड के कारण आमजन घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. पहियों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. वहीं कोहरे के कराण विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई है. ठंड के कारण सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. वहीं ये मौसम किसानों के लिए वरदान बन गया है. इसके अलावा जिले में 3 लाख 80 हजार हेक्टेयर गेहूं की बिजाई पर हुई है.

धुंध आने से गेहूं, चना और सरसों की फसल को काफी लाभ मिलेगा

सिरसा में शीतलहर और कोहरे के को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सर्दी बढ़ने के साथ धुंध आने से गेहूं, चना और सरसों की फसल को काफी लाभ मिलेगा. कृषि उपनिदेशक डॉ. बाबू लाल ने बताया कि ठंड और धुंध से इस बार जिले में 3 लाख 80 हजार हेक्टेयर पर गेहूं की बिजाई की गई है.

वाहनों की रफ्तार हुई धीमी

वहीं जिले में ठंड और कोहरे को लेकर रोडवेज बस चालकों का कहना है कि इस धुंध में उन्होंने अपनी गाड़ी की रफ्तार काफी धीमी कर दी है. उनका कहना है कि सवारियों की सेफ्टी सबसे पहले है, इसलिए वे कोहरे में गाड़ियों की बिलकुल कम रफ्तार से चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगर कहीं धुंध जायदा होती है तो वो बस को सुरक्षित जगह पर रोक देते हैं, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो.

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: न्यूज़ 18 हिंदी