शर्तों के पालन पर ही खुले रहेंगे कृषि मशीनरी, वेटनरी अस्पताल

April 10 2020

रायपुर जिला प्रशासन ने शर्तों के आधार पर कृषि मशीनरी और वेटनरी अस्पताल खोले रखने की छूट दे दी है। कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने बताया किलॉकडाउन के दौरान कृषि मशीनरी के विक्रय इससे संबंधित स्पेयर पार्ट्स एवं मरम्मत की दुकानों को खुला रखने के साथ इन वस्तुओं के निर्माण, भंडारण, पैकेजिंग, परिवहन, वितरण एवं विक्रय से संबंधित गतिविधियों को छूट दी है। इसी तरह अस्पताल, वेटनरी अस्पताल और उससे जुड़ी समस्त स्वास्थ्य स्थापनाएं, जिसमें मेडिकल सप्लाई, उसका विनिर्माण एवं वितरण सम्मिलित है, निजी एवं शासकीय, अर्धशासकीय क्षेत्र के डिस्पेंसरी, दवा, केमिस्ट, फार्मेसी,(जनऔषधि केंद्र सहित) मेडिकल इक्यूपमेंट दुकान,लैब, दवा रिसर्च लैब, क्लीनिक, नर्सिंग होम, ऐम्बुलेंस, इंडियन रेडक्रास सोसायटी की सेवाएं संचालित रहेंगी। चिकित्सक, नर्स पैरामेडिकल स्टॉफ सहित समस्त प्रकार के चिकित्सीय कार्य में कार्यरत स्टॉॅफ एवं सहायक सेवाएं संबंधित व्यक्तियों के परिवहन की अनुमति दी है। मेडिकल आक्सीजन गैस, लिक्विड, मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर, लिक्विड ऑक्सीजन को स्टोर करने के लिए क्रायोजनिक टैंक, लिक्विड क्रायोजनिक सिलेंडर, लिक्विड ऑक्सीजन क्रायोजनिक ट्रांसपोर्ट टेंट, एंवियंट वेपोराइजर एवं क्रायोजेनिक वाल्व सिलेंडर वॉल्व तथा इनके सहायक उपकरणों की सभी निर्माण इकाइयां से संबंधित वस्तुओं का परिवहन, अंतर्राज्यीय सीमा पार आवागमन , इन इकाइयों में कार्यरत स्टॉफ और श्रमिकों के आवागमन की अनुमति होगी।


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: नई दुनिया