लोगों ने किसान मानधन पेंशन व खुदरा दुकानदार पेंशन याेजना काे खूब सराहा

September 13 2019

रांची में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव कार्यक्रम को देखने के लिए गुरुवार को प्रज्ञा केंद्रों में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। इस कार्यक्रम के तहत नाला प्रखंड के अफजलपुर, धोबना, मोरबासा, टेसजोड़िया, कुलडंगाल, दलावड़, महेशमुंडा आदि पंचायत सचिवालय स्थित प्रज्ञा केंद्र में कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया। 

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना एवं खुदरा दुकानदारों के लिए पेंशन योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि किसान एवं छोटे व्यापारी के लिए यह काफी कारगर योजना है। इसमें 18 से 40 वर्ष आयु वाले को लगने वाला निर्धारित अंशदान के बराबर सरकार भी उतनी ही राशि देती है। समय सीमा के उपरांत तीन हजार रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन योजना लागू हो जाता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए प्रधानमंत्री ने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर आधार नंबर एवं बैंक खाता संख्या के माध्यम से ऑनलाइन निःशुल्क आवेदन करने के लिए देशवासियों से अपील की। पीएम द्वारा जनहित में शुरू किए गए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एकलव्य विद्यालय से लेकर 100 दिन में किए गए कार्य की जानकारी दी जिसे प्रज्ञा केंद्र में उपस्थित पुरुष महिलाओं ने काफी ध्यानपूर्वक सुना और योजनाओं काे लेकर खुशियां जताई। इस मौके पर मुखिया और पंचायत सचिवों के अलावा तापस कुमार पांडेय, लालटू दास, रंजन कुमार माजी, दुर्गा दत्त तिवारी,परिमल दास, सोमेन मुखर्जी, गोविंद माजी आदि प्रज्ञा केंद्र संचालक ने लैपटॉप के माध्यम से लगभग 2 घंटे तक पीएम मोदी का सीधा प्रसारण पंचायत वासियों को दिखाया। 

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: दैनिक भास्कर