यूपी: चार हजार किसानों का बीमा क्लेम अटका

February 04 2020

जिले में वर्ष 2018 में नष्ट हुई खरीफ की फसल का बीमा क्लेम चार हजार से अधिक किसानों को अब तक नहीं मिल पाया है। किसान परेशान हैं। समस्या के समाधान के लिए डीएम ने बीमा कंपनी को 1.61 करोड़ रुपये देने के लिए पत्राचार किया है।

किसान दैवीय आपदाओं से जूझता चला आ रहा है। फसलें लगातार अतिवृष्टि से नष्ट हो रहीं है। फसलों को सुरक्षित रखने के लिए किसानों द्वारा बीमा कराया जा रहा है। लेकिन, समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर किसान आए दिन मुख्यालय पर आकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंप रहे हैं। इसे संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला ने मामले की जानकारी की। इस पर बताया कि वर्ष 2018 में जनपद में 18 हजार बीमा धारक किसानों की खरीफ की फसल नष्ट हो गई थी। इनमें से लगभग पंद्रह हजार किसानों को बीमा क्लेम का भुगतान हो चुका था। केवल चार हजार दो सौ 35 किसान बीमा क्लेम से वंचित रह गए हैं। इस पर जिलाधिकारी ने बीमा कंपनी से पत्राचार किया है।

वर्ष 2018 के 4235 किसानों को बीमा क्लेम के भुगतान के लिए जिलाधिकारी ने पत्राचार किया है। उम्मीद है कि जल्द ही बीमा क्लेम का पैसा आएगा। बीमा क्लेम के लिए 1,61,52,594 रुपए की राशि की मांग की गई है।

- संतोष कुमार सविता, उप कृषि निदेशक


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: अमर उजाला