मोदी सरकार में किसानों के अच्छे दिन, सालाना 6000 रुपये की मदद से और आसान होगी खेती!

June 08 2019

लगातार कृषि और किसानों पर फोकस कर रही मोदी सरकार के दौरान फसलों (खाद्यान्‍न) का उत्पादन बढ़ रहा है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि यह भारत में खेती बाड़ी और किसानों की तरक्की के लिए शुभ संकेत हैं. भले ही किसानों के मोर्चे पर विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार को घेर रहा हो, लेकिन बढ़ रहा उत्पादन अपने आप बता रहा है कि खेती के दिन खराब नहीं हैं. सरकार सभी किसानों को सालाना 6000 रुपये दे रही है. इससे छोटे किसानों की जिंदगी और आसान होने वाली है.

कृषि, सहकारिता तथा किसान कल्‍याण मंत्रालय के मुताबिक 2018-19 के लिए किए गए अनुमान के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्‍न उत्‍पादन 283.37 मिलियन टन होने की संभावना है. जो पिछले पांच साल (2013-14 से 2017-18) के औसत खाद्यान्‍न उत्‍पादन की तुलना में 17.62 मिलियन टन अधिक है. गेहूं, चावल, गन्ना, दलहन और तिलहन सभी के उत्पादन में वृद्धि का अनुमान लगाया गया है. हालांकि, पौष्टिक अनाजों के उत्पादन की गति थोड़ी धीमी है.

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: न्यूज़ 18 हिंदी