मध्य प्रदेश असेम्ब्ली में दो साल बाद फिर पेश होगा कृषि सर्वेक्षण, इस पर होगा फोकस

June 07 2019

मध्‍यप्रदेश सरकार जुलाई में होने वाले मध्य प्रदेश असेम्ब्ली विधानसभा के मानसून सत्र में दो साल बाद फिर से कृषि सर्वेक्षण पेश करेगी। शिवराज सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण से हटकर कृषि संबंधी रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखने की शुरुआत की थी, लेकिन वित्तीय वर्ष 2016-17 के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत ही नहीं की गई। रिपोर्ट में कृषि क्षेत्र की मौजूदा स्थिति के साथ भविष्य की संभावनाओं पर फोकस रहेगा।

योजना, आर्थिक सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कृषि विभाग ने कृषि सर्वेक्षण तैयार करने के लिए कहा है। इसे विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा। रिपोर्ट में फसलवार रकबा, उत्पादन, नई प्रजातियां, सिंचाई की स्थिति, उद्यानिकी फसलों की संभावना और राज्य सरकार की योजनाओं का ब्यौरा रहेगा।

साथ ही यह भी बताया जाएगा कि भविष्य में किस तरह से कृषि क्षेत्र में विकास की संभावनाएं हैं। इसके साथ ही वर्ष 2018-19 का आर्थिक सर्वेक्षण भी वित्त एवं योजना, आर्थिक सांख्यिकी मंत्री तरुण भनोत टेबल करेंगे। इसमें राज्य की जीएसडीपी, प्रति व्यक्ति सालाना आय, औद्योगिक विकास दर, स्वास्थ्य सेवा, बैंकिंग से लेकर विभिन्न् क्षेत्रों की स्थिति रहेगी।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: नई दुनिया