बारिश से किसानों पर पड़ी दोहरी मार, इस मौसम में रहें सावधान, नहीं तो पड़ जाएंगे बीमार

November 30 2019

 मेरठ में बुधवार रात और गुरुवार सुबह हुई तेज बारिश ने मौसम तो सर्द कर ही दिया है साथ ही गन्ना छिलाई और गेहूं बुवाई भी प्रभावित कर दी है। जिन किसानों ने गेहूं की बुवाई के लिए खेत तैयार किए थे, उन्हें भी काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।

बुधवार रात करीब सवा नौ बजे शुरू हुई तेज बारिश ने गन्ना किसानों और शुगर इंडस्ट्री के माथे पर बल ला दिए। खेतों में पानी भरने से एक दो दिन गन्ने की छिलाई नहीं हो सकेगी। गन्ना खेत खाली होने पर किसान गेहूं बुवाई में लगे हैं। कुछ किसानों ने गेहूं बुवाई कर दी और कुछ किसानों ने इसकी तैयारी कर रखी है। लेकिन बारिश होने से अब खेतों को दोबारा से तैयार करना होगा।

वहीं इससे किसानों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ेगा। गन्ना छिलाई बंद होने से शुगर मिलों पर भी गन्ना आपूर्ति ठप हो जाएगी। इससे मिलों को भी नुकसान होगा। बारिश से मटर, चना, सरसों, पालक, जौ आदि की फसल को फायदा होगा। शाम 5:30 बजे तक जहां प्वाइंट चार मिलीमीटर बारिश हुई थी, वही रात में 10:00 बजे तक 12 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

बारिश में भीगने से बचें, हो सकते हैं बीमार 

फिजिशियन डॉ. तनुराज सिरोही ने बताया कि इस मौसम में बारिश में भीगने से बचें, बीमार हो सकते हैं। बुखार, खांसी और जुकाम चपेट में ले सकता है। हल्का गुनगुना पानी पिएं। तेज हवाओं से भी बचें। सांस रोग विशेषज्ञ डॉ. तनुराज सिरोही ने बताया कि इस मौसम में ठंड बढ़ने के बाद अगर जुकाम हो जाता है तो सांस के रोगियों को दिक्कत हो सकती है। लिहाजा सावधानी बरतें। सांस के रोगी अपने चिकित्सक से सलाह लें।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: अमर उजाला