कोरोना मरीजों के लिए शिमला के बागवान ने दिए करीब तीन लाख के सेब

May 18 2021

देश में चल रहे कोरोना संकट के बीच जहां कई समाजसेवी लोग और संस्थाएं मरीजों को दवाएं, भोजन और ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध करवाने में दिनरात जुटे हैं, वहीं शिमला जिले के मड़ावग के बागवान ने पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कोरोना संक्रमितों को करीब पौने तीन लाख रुपये के ग्रैनी स्मिथ सेब देने की पेशकश की है। बागवान ने बताया कि कोरोना संकट के दौर में सभी लोग प्रभावितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसीलिए उन्होंने भी अस्पताल को विटामिन सी से भरपूर ग्रैनी स्मिथ सेब देने की पेशकश की थी जिसे पीजीआई प्रबंधन ने स्वीकार कर लिया है। 

बागवान का कहना है कि वह नहीं चाहते कि सेवा के इस काम में उनके नाम की चर्चा हो। इसलिए खबर में उनके नाम का जिक्र नहीं किया गया। सोमवार को पंचकूला स्थित सीए स्टोर से एमएसी 20 फर्म एक टन सेब के करीब 90 बक्से पीजीआई चंडीगढ़ सौंपेगा। एमएसी 20 फर्म के संचालक अश्वनी चौहान ने बताया कि मड़ावग के बागवान ने उनके सीए स्टोर में रखे एक टन ग्रैनी स्मिथ सेब को कोरोना पीड़ितों के लिए पीजीआई चंडीगढ़ को देने की इच्छा जताई थी। ईमेल से भेजा गया प्रस्ताव पीजीआई प्रबंधन ने स्वीकार कर लिया है। सोमवार को सेब पीजीआई भेज दिया जाएगा।

इस समय बाजार में ग्रैनी स्मिथ सेब 250 से 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। हरे रंग के सेब ग्रैनी स्मिथ सेब में विटामिन सी, कैल्शियम, प्रोटीन, मैग्नीशियम और पोटाशियम की प्रचुर मात्रा होती है, इसलिए यह कोरोना पीड़ितों के लिए बेहद लाभदायक है। बागवान ने 8 महीने सेब को सीए स्टोर में रखने के लिए करीब 15000 किराया चुकाया है और ट्रांसपोर्टेशन पर करीब 3500 रुपये अलग खर्च किए हैं।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala