जोनल कृषि अनुसंधान केन्द्र पंवारखेड़ा में उन्नत किस्म के प्रजनक बीज उपलब्ध

November 05 2020

जोनल कृषि अनुसंधान केन्द्र पंवारखेड़ा के बीज प्रक्षेत्र प्रभारी डॉ.एएस निनामा ने बताया कि पंवारखेड़ा अनुसंधान केन्द्र में उन्नत किस्म के गेहूं एवं चने के प्रजनक बीज (ब्रीडर सीड) उपलब्ध हैं। किसान भाई आवश्यकता अनुसार जोनल कृषि अनुसंधान केन्द्र पंवारखेड़ा से बीज क्रय कर सकते हैं। केन्द्र पर गेहूं के जेडब्लू 3382, जेडब्लू 3288 एवं चने के जेडब्लू 12 किस्म उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि गेहू के उन्नत किस्म के बीज जेडब्लू 3382 की पकने की अवधि लगभग 115 से 120 दिन है तथा उपज 60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। बीज की कीमत 6520 रूपए प्रति क्विंटल है। इसी तरह जेडब्लू 3288 की पकने की अवधि लगभग 115 से 120 दिन है तथा उपज 50 से 55 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है बीज की कीमत 7295 रूपए प्रति क्विंटल है। चने के उन्नत बीज जेडब्लू 12 के पकने की अवधि लगभग 115 से 120 दिन है तथा उपज 25 क्विंटल प्रति हेक्टर है। बीज की कीमत 12400 रूपए प्रति क्विंटल है। किसान भाई बीज क्रय हेतु तथा आवश्यक जानकारी के लिए बीज प्रक्षेत्र प्रभारी डॉ.एएस नीनामा मो.नंबर 9669848248 से संपर्क कर सकते हैं।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat