खरगोन मंडी में हुई 12 हजार क्विंटल कपास की आवक

November 04 2020

लगातार तीन दिनों तक कपास मंडी बंद होने से सोमवार को स्थानीय कपास मंडी में कपास की बंफर आवक हुई है। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सोमवार को खरगोन कपास मंडी में कुल 1025 वाहन व 215 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान कुल 12 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। सोमवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 3500 व औसत भाव 4550 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1745, न्यूनतम भाव 1590 व औसत भाव 1625 रहा। जबकि मक्का का अधिकतम भाव 1411, न्यूनतम भाव 1220 व औसत भाव 1330 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4161, न्यूनतम भाव 3555 एवं औसत भाव 3860 रहा।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat