खरगोन कपास मंडी में 4 हजार क्विंटल कपास की आवक

October 22 2020

खरगोन कपास मंडी में सोमवार को 4 हजार क्विंटल की आवक हुई है। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सोमवार को मंडी में कुल 270 वाहन व 77 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान 4 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। सोमवार को कपास का अधिकतम भाव 5702 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3500 व औसत भाव 4700 रहा। मंडी सचिव श्री किरार ने बताया कि सीसीआई ने सोमवार से कपास की खरीदी शुर कर दी है। सीसीआई ने सोमवार को 10 वाहन एवं 5 बैलगाड़ी का कपास खरीदा।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat