आज से पांच दिन बंद रहेगी रायसेन कृषि उपज मंडी

October 31 2020

शुक्रवार को शरद पूर्णिमा व शनिवार को ईद मिलादुन्नबी, रविवार को अवकाश और 3 नवंबर को सांची विस उपचुनाव के मतदान के कारण मंडी में उपज खरीदी कार्य बंद रहेगा। कृषि मंडी रायसेन में मतदान केंद्र भी है, इसलिए व्यवस्था संबंधी कारणों से प्रशासन ने मंडी में उपज नीलामी कार्य एक नवंबर से बंद रखने को कहा है।

एक नवंबर की शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। प्रशासन ने मतदान कराने की तैयारी कर ली है। 2 नवंबर को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रायसेन से मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण के पश्चात रवाना किया जाएगा। सेक्टर अधिकारी को मतदान के एक दिवस पूर्व 2 नवम्बर को अपने सेक्टर के किसी एक मतदान केन्द्र पर रात्रि विश्राम करना होगा। मतदान दिवस 3 नवम्बर को मतदान संबंधी जानकारी भरकर उपलब्ध कराएंगे। कुल 365 मतदान केंद्रों पर 1900 मतदानकर्मियों को तैनात किया गया है। 34 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय पुलिस व विशेष बल सहित करीब 2 हजार कर्मचारी तैनात रहेंगे। 10 नवंबर को मतगणना के लिए भी व्यवस्था की जा रही है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia