मानसून की आहट... खरीफ की बोवनी के लिए खेत तैयार

May 24 2021

इस वर्ष कोरोना कर्फ्यू खरीफ की बोवनी को भी प्रभावित कर रहा है। मानसून की आहट के बाद किसानों ने सोयाबीन की बोवनी के लिए खेत तैयार कर लिए हैं। अब खाद और बीज का इंतजार है, जो कि सरकार के आदेश अनुसार 1 जून के बाद मिलेगा। हालांकि जिला प्रशासन ने सहकारी सोसायटियों पर खाद उपलब्ध कराने की बात कही है लेकिन अधिकांश सोसायटियों के पास खाद उपलब्ध नहीं है। ऐसे में किसान बारिश के पूर्व खेतों में खाद नहीं डाल पाएगा।

इस वर्ष जिले में 5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की फसल की बोवनी होना है जिसमें से करीब 4.90 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन की पैदावार होना है।इसके लिए किसानों ने मैदानी क्षेत्र में तो तैयारी कर ली है। खेतों को साफ कर जुताई कर ली गई है, अब बोवनी के पहले डीएपी फास्फेट व एनपीके 12ः32ः16 की दरकार है। इसे लेने के लिए भटक रहा है क्योंकि जनता कर्फ्यू के चलते शहर में खाद बीज की दुकानें बंद है व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सहकारी सोसायटियों के पास पर्याप्त खाद उपलब्ध नही हैं। ऐसे में किसानों का बोवनी का समय निकल जाएगा। बता दें बीते दिनों जिला प्रशासन की बैठक में खाद, बीज की दुकानों को सुबह 8 से 11 बजे तक खोलने का निर्णय लिया था जो कि शनिवार को बदल दिया गया। अब 1 जून से ही किसानों को खाद बीज उपलब्ध हो पाएगा। व्यापारी मनीष गावड़ी ने बताया कि वर्तमान में जिले में स्थित करीब 1 हजार दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध है लेकिन बंद के कारण किसानों को नहीं दे पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार अभी निजी दुकानों के पर 3800 टन एपीके 12ः32ः16 व 5000 टन डीएपी सुपर फास्फेट रखा है। वहीं, जिले की 172 सहकारी सस्थानों में से मात्र 25 फीसद सस्थानों पर ही खाद उपलब्ध बताया जा रहा है। ऐसे में किसान खरीफ की तैयारी कैसे करें।

किसानों को सलाह

इधर कृषि विभाग किसानों को सलाह दे रहा है कि मानसून तैयार हो चुका है। किसान खरीफ की फसल की तैयारी कर लें इसके लिए कृषि अधिकारी कमलेश राठौर ने बताया कि वर्तमान में किसानों को कम से कम 3 इंच बरसात के बाद ही बोवनी करना चाहिए। इसके पूर्व खेतों में सुपर फास्फेट डीएपी खाद को डालकर खेत तैयार कर लेना चाहिए। बीज रोपण के पूर्व बीज की उपचारित कर लेना चाहिए ताकि अफलन की स्थिति ना बने।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia