छत्तीसगढ़ के किसानों को अब 1200 रुपये में मिलेगा डीएपी खाद

May 28 2021

छत्तीसगढ़ के किसानों को अब रासायनिक खाद के लिए भारी-भरकम कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। राज्य के किसानों को डाय अमोनियम फास्फेट (डीएपी) खाद 1200 रुपये प्रति बोरा के हिसाब से मिलेगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है। अभी इसकी कीमत 1800 से 1950 रुपये था।

मार्कफेड के अफसरों ने बताया कि कंपनियों ने इस वर्ष खाद के दामों में 58 फीसद की बढ़ोतरी कर दी थी। इसकी वजह से डीएपी खाद 1200 रुपये से बढ़कर 1850 की हो गई थी। इस मूल्य वृद्धि को लेकर किसानों के साथ ही राज्य सरकार ने विरोध दर्ज कराया। राज्य के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्रीय रासायन एवं ऊर्वरक मंत्री को पत्र लिखकर कीमत कम करने की मांग की थी।

छत्तीसगढ़ के साथ ही बाकी राज्यों के किसान भी इसके विरोध में खड़े हो गए। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने सब्सिडी बढ़ाने का फैसला किया है। अफसरों ने बताया कि केंद्र सरकार से इस संबंध में निर्देश मिल गया है। इसे देखते हुए मार्कफेड ने भी खाद की कीमतों में कमी करने का निर्देश जारी कर दिया है।

20 मई के बाद की खरीदी पर लागू होगी नई दरें

मार्कफेड के अफसरों ने बताया कि खाद की कीमतों में की गई कमी 20 मई के बाद की खरीदी पर लागू होगा। अफसरों ने बताया कि इससे पहले की खरीदी पर सब्सिडी को लेकर केंद्र सरकार से अभी कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। 20 मई के पहले की खरीदी पर यदि केंद्र सरकार सब्सिडी बढ़ती है तो इसके लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia