उत्तर प्रदेश: बटाई में खेती करने वालों से भी खरीदा जाएगा धान

September 27 2019

गुरुवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि इस बार शासन ने निर्देश दिया है कि बटाई की खेती करने वालों से भी सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीदा जाएगा। बशर्ते बटाईदार भूस्वामी के गांव का ही रहने वाला हो। जानकारी देते हुए बताया कि किसान की खतौनी एवं उनके बैंक खाते में नाम में भिन्नता होने से कृषक पंजीकरण में समस्या आ रही है।

समस्या के समाधान के लिए एनआईसी के सहयोग से कृषक पंजीकरण में प्रथम नाम के साथ-साथ मध्य नाम एवं उपनाम जैसा कि बैंक खाते में दर्ज हो वह भी अंकित करें। पंजीकरण किए गए नाम तथा भूलेख खतौनी में दर्ज नाम में भिन्नता होने की दशा में प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन संभव होगा।

एसडीएम के सत्यापन के बाद किसान अपनी उपज क्रय केंद्र पर बेच सकेगा। उन्होंने कहा कि बटाईदार के साथ अनुबंध पर खेती लेने वाले भी समर्थन मूल्य योजना का लाभ ले सकते हैं। कहा बटाईदार व अनुबंध करने वाले से अधिकतम सौ क्विंटल धान खरीदा जाएगा।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: अमर उजाला