हवाई जहाज से चंद घंटों में देश भर में पहुंचेगी कश्मीरी चेरी, गो एयर से समझौता

June 02 2021

जम्मू-कश्मीर के स्वादिष्ट फल अब देश के किसी भी हिस्से में यहां से रवाना होकर चंद घंटे बाद उपलब्ध होंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार के बागवानी विभाग और निजी क्षेत्र की एयरलाइंस गोएयर के बीच सोमवार को समझौता हुआ। इसके तहत कश्मीर की चेरी के लिए एयरलाइंस 24 रुपये प्रति किलो और मुंबई के लिए 35 रुपये प्रति किलो भाड़ा लेगी। यह समझौता फिलहाल एक साल के लिए किया गया है।

सरकार के कृषि विभाग के प्रमुख सचिव नवीन चौधरी के अनुसार, समझौते के तहत एयरलाइन ने मुनासिब भाडा़ लिया है। यह समझौता किसानों के लिए बेहतर मौका है। जो चीज अमूमन 3 से 4 दिन में मुंबई पहुंचती थी वो अब सिर्फ 3 घंटे के भीतर पहुंच जाएगी। किसानों को स्ट्राबेरी, चेरी, आलू बुखारा, खुबानी आदि जैसे जल्द खराब होने वाले फलों को भेजने में आसानी होगी। फिलहाल दिल्ली-मुंबई के अलावा चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए 47, 48 और 50 रुपए प्रति किलो रेट तय किया गया है। 

गौरतलब है कि सरकार के इस कदम से जम्मू-कश्मीर के विशेष तौर से कश्मीर के किसानों को लाभ पहुंचेगा। कश्मीर को देश के अन्य राज्यों के साथ जोड़ने वाला श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकांश तौर पर बंद हो जाता है। ट्रकों को जम्मू तक पहुंचने में ही कई दिन लग जाते हैं। इस समझौते के बाद किसान आसानी से अपने उत्पाद दूसरे राज्यों को भेज सकेंगे, उन्हें दाम भी अच्छे मिलेंगे। इसके अलावा अब फ्लाइट्स श्रीनगर एयरपोर्ट पर नाइट हॉल्ट भी कर सकती हैं।  

इस समझौते के दौरान सरकार के कृषि विभाग के प्रमुख सचिव नवीन चौधरी, बागवानी विभाग के कश्मीर के निदेशक एजाज अहमद भट, गो एयर के स्टेशन मैनेजर आमिर मेहराज और डीजीएम सुमित कुमार मौके पर मौजूद थे।  

फिलहाल यह समझौता चेरी के लिए किया गया है। आने वाले समय में दूसरे फलों के लिए भी इस तरह के समझौते किए जाएंगे- एजाज अहमद भट, निदेशक (बागवानी विभाग, कश्मीर)

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Amar Ujala