बीज उत्पादन के नाम पर किसानों से ठगी, सरकार ने दिए जांच के निर्देश

May 26 2021

दुर्ग के धमधा ब्लाक से बीज उत्पादन के नाम पर किसानों के साथ ठीक की शिकायत पर सरकार ने जांच के निर्देश दिए हैं। इस मामले में कृषि विश्वविद्यालय और कृषि विभाग के अफसरों की टीम बनाई गई है। यह टीम सोमवार को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप सकती है। इसके आधार पर सरकार आगे कार्रवाई करेगी।

अफसरों ने बताया कि धमधा के करीब 250 से ज्यादा किसानों ने अंतरराष्ट्रीय बीज उत्पादक कंपनी बायर सीड प्रोडक्शन के खिलाफ शिकायत की है। किसानों के अनुसार कंपनी ने हाईब्रिड धान नर-नारी के बीज उत्पादन के लिए उनके साथ एग्रीमेंट किया था। इसके तहत करीब 12 सौ एकड़ में किसानों ने इस धान के बीज लगाए थे।

एग्रीमेंट के तहत बीज और खाद से लेकर पूरी व्यवस्था कंपनी को करनी थी। फलस उगाने और उसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी थी। फसल कटाई के लिए तैयार है, लेकिन बालियों में दाने नहीं आए हैं। एक एकड़ में मुश्किल से दो से पांच क्विंटल धान निकल रहा है।

एग्रीमेंट के तहत कंपनी ने नुुकसान होने पर मुआवजा देने की शर्त शामिल है, लेकिन कंपनी के अधिकारी अब नुकसान की भरपाई करने से पीछे हट रहे हैं। किसानों की शिकायत के बाद इसकी जांच की जा रही है। अफसरों के अनुसार सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है। कंपनी यदि किसानों के नुकसान की भरपाई नहीं करेगी तो उसे ब्लैक लिस्टेट भी किया जा सकता है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Nai Dunia